कोविड की आपात तैयारियों के अन्तर्गत मंगलवार को देश भर में स्वास्थ्य केन्द्रों में मॉक ड्रिल होगी

नई दिल्ली २५ दिसंबर : केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने सभी राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों से देश के सभी स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों पर मंगलवार को मॉक ड्रिल करने के लिए पत्र लिखा है। अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव, प्रधान सचिव और सभी राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों के स्‍वास्‍थ्‍य सचिव को लिखे पत्र में केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि इस अभ्‍यास का उद्देश्‍य कोविड प्रबंधन में तैयारियों को सुनिश्चित करना है। उन्‍होंने कहा कि मॉक ड्रिल के दौरान स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं की उपलब्‍धता, बिस्‍तरों की क्षमता, मानवीय संसाधन जिनमें डॉक्‍टर, नर्स और पैराम‍ैडिकल कर्मी शामिल हैं, उनकी उपलब्‍धता, तकनीकी और लाइफ सपोर्ट सुविधा युक्‍त एम्‍बुलैंस, जांच क्षमता और चिकित्‍सीय ऑक्‍सीजन की उपलब्धता पर विशेष ध्‍यान दिया जाएगा। पत्र में लिखा गया है कि यह मॉक ड्रिल जिला अधिकारी के दिशा-निर्देशों के साथ राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों के परामर्श से किया जाएगा।