बांग्‍लादेश के साथ दूसरे क्रिकेट टेस्‍ट मैच में भारत को जीत के लिए 100 रन की जरूरत

नई दिल्ली २५ दिसंबर : मीरपुर में बांग्‍लादेश के साथ दूसरे क्रिकेट टेस्‍ट मैच में भारत को जीत के लिए एक सौ रन और बनाने हैं। आज तीसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक भारत ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 45 रन बना लिये थे। इससे पहले, बांग्‍लादेश ने दूसरी पारी में 231 रन बनाकर भारत को 145 रन का लक्ष्‍य दिया। भारत ने पहली पारी में 314 रन बनाकर 87 रन की बढ़त हासिल की थी। दो मैचों की ऋंखला में भारत ने एक-शून्‍य की बढ़त बनाई हुई है।