नई दिल्ली २४ दिसंबर : केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि चीन में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए एयर सुविधा पोर्टल लागू किया जाएगा। एक समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए आज उन्होंने कहा कि इन यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर अनिवार्य किया जाएगा। श्री मांडविया ने कहा कि भारत आने के बाद संक्रमित पाए जाने पर इन लोगों को क्वारंटीन किया जाएगा। श्री मांडविया ने कहा कि सरकार कोविड को लेकर सतर्क है और इस संबंध में सभी आवश्यक कदम उठा रही है ताकि देश में कोविड के मामलों में वृद्धि न हो।
2022-12-24