भारतीय महिला पहलवान अंतिम पंघल यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर सम्मान के लिए नामित

भारतीय महिला पहलवान अंतिम पंघल को यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर सम्मान के लिए नामित किया गया है।पुरस्कार के लिए चयनित अन्य पांच महिलाओं में जापान की नोनोका ओज़ाकी, अमरीका की एमिट एलोर, स्वीडन की एम्मा मालमग्रेन और रोमानिया की एंड्री एना शामिल हैं।

अगस्त में विश्व अंडर ट्वेन्टी कुश्ती चैंपियनशिप में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिला कर पंघल ने कीर्तिमान बनाया था। इससे पहले 44 बार के जूनियर विश्व स्पर्धा में छह भारतीय पहलवान फाइनल में पहुंचे थे लेकिन किसी ने भी स्वर्ण पदक नहीं जीता था।