नई दिल्ली २० दिसंबर : सरकार ने अमृतकाल में युवाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कई योजनाएं शुरू की हैं। ये योजनाएं आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सतत् विकास सुनिश्चित करने के वास्ते युवाओं को कौशल और ज्ञान उपलब्ध कराने के लिए बनाई गई हैं। भारत के युवाओं के सशक्तिकरण पहल के तहत एक करोड से ज्यादा लोगों को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षित किया गया है। पूर्वोत्तर राज्यों के एक लाख तीस हजार से अधिक युवाओं को अल्पावधि प्रशिक्षण के बाद रोजगार उपलब्ध कराये गये हैं।
इस वर्ष अक्टूबर और नवम्बर में ही एक लाख 46 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र भी सौंपे गये हैं। चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में स्नातक स्तर की मेडिकल सीटों में 75 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इसी तरह स्नातकोत्तर मेडिकल सीटों में भी 93 प्रतिशत की वृद्धि कइ गई है। विश्वविद्यालयों की संख्या भी बढाई गई है। सात नये आईआईटी और आईआईएम भी खोले गये हैं। सरकार ओलिम्पिक स्तर के खेल परिसर के निर्माण पर 632 करोड रूपये खर्च कर रही है।