नई दिल्ली १६ दिसंबर : वाराणसी में माह भर तक चले काशी तमिल संगमम का आज समापन हो रहा है। गृह मंत्री अमित शाह काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। शिक्षा मंत्री डॉ0 धर्मेन्द्र प्रधान ने तैयारियों का जायजा लिया। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि, शिक्षामंत्री डॉ0 धर्मेन्द्र प्रधान, पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी तथा सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ0 एल मुरूगन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि भारत के दो प्रमुख ज्ञान केंद्रों- काशी और तमिलनाडु में महीने भर चलने वाले उत्सव की शुरुआत पिछले महीने की 17 तारीख को तमिलनाडु से काशी के लिए पहली काशी तमिल संगमम विशेष रेलगाडी के साथ हुई थी। इसमें 200 से ज्यादा लोग सवार थे। पिछले एक महीने में 12 जत्थों में करीब 25 सौ लोगों ने काशी की यात्रा की है। शैक्षणिक सत्रों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रदर्शनियों, खेलों, फिल्मों, व्यंजनों आदि से लेकर कई गतिविधियों ने लोगों को आपस में जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके माध्यम से एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को बल मिला। काशी तमिल संगमम के लिए विशेष अतिथियों को तमिलनाडु से काशी लाने वाली ट्रेन अब स्थायी रूप से चलेगी।