नई दिल्ली १६ दिसंबर: बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब पीने से 13 और लोगों की मौत हो गई है। हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है। मसरकाह ब्लॉक से सर्वाधिक 24 मौतों की खबर है। जिले के ईसापुर, अमनौर और मरहौरा इलाकों में 27 लोगों की मौत हुई। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि मृतकों की संख्या में और वृद्धि हो सकती है क्योंकि 12 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें से पांच की हालत नाजुक है। कुछ लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। सारण के जिलाधीश राजेश मीणा ने बताया है कि अबतक चार आपूर्तिकर्ताओं सहित 123 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
बिहार सरकार ने सारण जिले में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल-एस आई टी का गठन किया है। सोनपुर के सहायक पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार दल का नेतृत्व करेंगे। इस दल को जहरीली शराब घटना के सभी पहलुओं की जांच करने का निर्देश दिया गया है। सारण जिले के मसरकाह थाना अध्यक्ष और चौकीदार को ड्यूटी पर लापरवाही बरतने के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।