फीफा विश्‍व कप के सेमीफाइनल में आज रात फ्रांस का मुकाबला मोरक्‍को से होगा

नई दिल्ली १४ दिसंबर : क़तर में फुटबॉल विश्‍व कप में दो बार की चैम्पि‍यन अर्जेंटीना फाइनल में पहुंच गयी है। कल पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को तीन-शून्‍य से हराया। आज देर रात साढे बारह बजे दूसरे सेमीफाइनल में मौजूदा चैम्पियन फ्रांस का मुकाबला मोरक्‍को से होगा। दो बार की चैंम्पियन फ्रांस की टीम छठी बार सेमीफाइनल खेल रही है, जबकि टूर्नामेंट की डार्क हॉर्स मोरक्‍को ने पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। मौजूदा चैम्पियन फ्रांस की बाधा पार करने के लिए मोरक्‍को के प्रमुख खिलाड़ि‍यों हाकिम जीच, अशरफ हकीमी और यूसुफ नेसीरी को बेहतरीन तालमेल के साथ प्रदर्शन करना होगा। कागजों में फ्रांस का पलड़ा भारी है और उसका दारोमदार कीलियन एमबाप्‍पे और ओलिवियर जीरू पर रहेगा। फ्रांस की टीम लय में नज़र आ रही है, लेकिन उन्‍हें मोरक्‍को की अभेद्य रक्षा पंक्ति से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। उम्‍मीद है कि फ्रांस, मोरक्‍को के हाफ में दबाव बनाए रखेगा, लेकिन उसे मोरक्‍को के चपल पलटवार से सावधान रहना होगा। फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *