जी-20 समूह के वित्‍तीय क्षेत्र की पहली बैठक बेंगलुरू में शुरू हुई

नई दिल्ली १३ दिसंबर : जी-20 समूह के वित्‍त और केन्‍द्रीय बैंकों के उपप्रमुखों तथा वित्‍त मंत्रियों और केन्‍द्रीय बैंक के गर्वनरों की पहली बैठक आज बेंगलुरू में शुरू हुई। बैठक में वैश्विक आर्थिक परिदृश्‍य, वित्‍तीय जोखिमों की निगरानी, अंतर्राष्‍ट्रीय कराधान, मजबूत वैश्विक वित्‍तीय संरचना के लिए सुधार, वित्‍त की सतत व्‍यवस्‍था और वित्‍तीय समावेशन जैसे मुद्दों पर चर्चा की गयी।