नई दिल्ली ११ दिसंबर : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने काशी और तमिलनाडु के बीच सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने के लिये उत्तर प्रदेश में काशी और तमिलनाडु के बीच काशी तमिल संगमम नाम से एक नई रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि काशी-तमिल संगमम दो संस्कृतियों का मिलन है। वाराणसी में काशी-तमिल संगमम के दौरान श्री वैष्णव ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि यह ज्ञान और कला के आदान-प्रदान का अद्भुत संगम है। उन्होंने काशी-तमिल संगमम कार्यक्रम के दौरान वाराणसी आए कुछ तमिल लोगों से भी बात की। श्री वैष्णव ने वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सरकार अगले 50 वर्ष के नजरिए को ध्यान में रखते हुए काशी का विकास कर रही है।
2022-12-11