प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने नागपुर रेलवे स्‍टेशन पर वंदे भारत एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी को रवाना किया

नई दिल्ली ११ दिसंबर : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज नागपुर रेलवे स्‍टेशन पर वंदे भारत एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी को रवाना किया। नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत रेलगाड़ी दोनों ओर से शनिवार को छोड़कर शेष 6 दिनों में चलेगी। यह रेलगाड़ी रायपुर, दुर्ग, राजनंदगांव और गोंदिया में रूकेगी। महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फड़नवीस भी इस अवसर पर उपस्थित थे। श्री मोदी ने नागपुर मेट्रो चरण- एक भी राष्‍ट्र को समर्पित की । इस पर आठ हजार 650 करोड़ रूपये से अधिक लागत आयी है। नागपुर मेट्रो में प्रधानमंत्री ने स्‍टार्टअप क्षेत्र के विद्यार्थियों और समाज के विभिन्‍न नागरिकों के साथ विचार विमर्श किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6700 करोड़ रुपए से अधिक लागत से विकसित होने वाले नागपुर मेट्रो के दूसरे चरण की आधारशिला भी रखेंगे।

श्री मोदी नागपुर और शिरडी को जोड़ने वाले 520 किलोमीटर लंबे समृ्द्धि महामार्ग के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। 701 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस वे भारत का सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे है जो महाराष्ट्र के 10 जिलों से होकर गुजरेगा। इसको बनाने में 55 हजार करोड़ रुपए का खर्च आएगा। देश में स्वास्थ्य परियोजनाओं को मजबूत बनाने के लिये प्रधानमंत्री अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नागपुर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस अस्पताल की आधारशिला प्रधानमंत्री ने जुलाई 2017 में रखी थी। एम्स नागपुर 1575 करोड रुपए की लागत में तैयार हुआ है। नागपुर में एक जनसभा में प्रधानमंत्री 1500 करोड़ रुपए से अधिक की रेल परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

श्री मोदी नागपुर में राष्‍ट्रीय वन हेल्‍थ संस्‍थान की आधारशिला भी रखेंगे और हेमोग्लोबिनोपैथीज के अनुसंधान, प्रबंधन और नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री ने इस केंद्र का शिलान्‍यास फरवरी 2019 में किया था। प्रधानमंत्री नागपुर में नाग नदी से प्रदूषण हटाने की परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। श्री मोदी गोवा में 2,870 करोड़ रुपए की लागत से बने मोपा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। इस हवाई अड्डे की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवंबर 2016 में रखी थी। यह हवाई अड्डा सतत् ढांचागत प्रक्रिया पर बनाया गया है, जिसमें सौर ऊर्जा संयंत्र, हरित इमारतें और रनवे पर एलईडी लाइट के साथ-साथ अन्य सुविधाएं शामिल हैं। श्री मोदी तीन राष्ट्रीय आयुष संस्थानों का भी उद्घाटन करेंगे। यह तीनों संस्थान 970 करोड़ रुपए की लागत से बने हैं। वे गोवा में नौवीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो के समापन समारोह को संबोधित करेंगे। आयुर्वेद कांग्रेस में 50 देशों के 400 से ज्यादा प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं जिसमें अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थी और आयुर्वेद में जुडे कई अन्य लोग भी शामिल हैं। इस वर्ष की आयुर्वेद कांग्रेस का विषय है- स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *