महिला क्रिकेट में कल रात आस्‍ट्रेलिया ने पहले ट्वेन्टी-20 मैच में भारत को 9 विकेट से हरा दिया

नई दिल्ली १० दिसंबर: महिला क्रिकेट में कल रात नवी मुंबई के डी-वाई पाटिल स्टेडियम में आस्‍ट्रेलिया ने पांच ट्वेन्टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में भारत को 9 विकेट से हरा दिया । 173 रन के लक्ष्‍य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 11 गेंद शेष रहते केवल एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेथ मूनी ने नाबाद नवासी रन और टाहलिया मैक्ग्रा ने 40 रन का स्‍कोर किया।

इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 172 रन बनाए। ऋचा घोष और दीप्ति शर्मा ने 36-36 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी ने दो विकेट लिए। दूसरा टी-20 मैच कल इसी स्‍थान पर खेला जाएगा। शेष तीन मैच 14, 17 और 20 दिसम्‍बर को मुम्‍बई के बेर्बोन स्‍टेडियम में खेले जाएंगे।

अगले साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले महिला टी-20 विश्‍व कप से पहले यह श्रृंखला दोनों टीमों के लिए अच्‍छी तैयारी के तौर पर मददगार साबित होगी।