नई दिल्ली १० दिसंबर: गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की आज गांधीनगर में पार्टी के राज्य मुख्यालय कमलम में बैठक होगी जिसमें विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाएगा। केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और अर्जुन मुंडा तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता बी. एस. येडियुरप्पा पर्यवेक्षक के रूप में बैठक में शामिल होंगे। पार्टी के सभी नवनिर्वाचित विधायक बैठक में हिस्सा लेने के लिए अहमदाबाद पहले ही पहुंच चुके हैं। गुजरात विधानसभा की 182 सीटों में भारतीय जनता पार्टी को एक सौ 56 सीटें मिली है। कांग्रेस ने 17 और आम आदमी पार्टी ने 5 सीटों पर जीत हासिल की है।
शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को गांधीनगर में होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री इस समारोह में हिस्सा लेंगे।
2022-12-10