फीफा फुटबाल विश्‍वकप के क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले कल से खेले जाएंगे, पहला मैच ब्राजील और क्रोएशिया के बीच होगा

नई दिल्ली ०८ दिसंबर: कतर में, फीफा फुटबाल विश्‍वकप 2022 में कल एजुकेशन सिटी स्‍टेडियम में पहले क्‍वार्टर फाइनल में ब्राजील का मुकाबला क्रोएशिया से होगा। मैच भारतीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे से खेला जाएगा जबकि देर रात साढ़े 12 बजे अर्जेटीना का मुकाबला नीदरलैंड्स से होगा। क्‍वार्टर फाइनल के अन्‍य मैंचों में शनिवार रात साढ़े आठ बजे मोरक्‍को का सामना पुर्तगाल से और जबकि देर रात साढे 12 बजे फ्रांस का मुकाबला इंग्‍लैंड से होगा।