नई दिल्ली ०७ दिसंबर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया है कि वे संसद के शीतकालीन सत्र को अधिक उपयोगी बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करें। शीतकालीन सत्र से पहले संसद परिसर में आज मीडिया से बातचीत करते हुए श्री मोदी ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे बहस में युवा सदस्यों को भाग लेने का मौका दें। इससे उन्हें भविष्य के लिए खुद को संवारने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को नयी उंचाईयों तक ले जाने की मंशा के साथ अधिवेशन में महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने के प्रयास किए जयेंगे।
सत्र को महत्वपूर्ण बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ये सत्र ऐसे समय में हो रहा है जब भारत ने जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण की है और देश अमृत काल में प्रवेश कर चुका है। उन्होंने कहा कि जी-20 विश्व के सामने भारत की क्षमता को दर्शाने का विशेष अवसर है।