नई दिल्ली ०७ दिसंबर : भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो दर में 35 आधार अंक की बढ़ोतरी की है। गर्वनर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समिति की द्विमासिक समीक्षा के बाद आज मुंबई में संवाददता सम्मेलन में यह घोषणा की। रेपो दर अब 6 दशमलव दो पांच प्रतिशत हो गयी है। अक्तूबर से दिसम्बर महीने के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति 6 दशमलव पांच प्रतिशत से 6 दशमलव 6 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
वित्त वर्ष 2023 के सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 6 दशमलव 8 प्रतिशत होने की संभावना है।
भारतीय रिजर्व बैंक इस वर्ष जून से मुख्य ऋण दर में 50-50 आधार अंक की तीन बार बढ़ोतरी कर चुका है।
श्री शक्तिकांत दास ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मांग में सुधार हो रही है और शहरी क्षेत्र में भी उपभोग बढ़ रहा है।