फीफा विश्‍व कप फुटबॉल के प्री-क्वार्टर फाइनल में आज शाम जापान का मुकाबला क्रोएशिया से होगा

नई दिल्ली ०५ दिसंबर: फुटबॉल विश्वकप में आज प्री-क्वार्टर फाइनल में रात साढ़े आठ बजे जापान का मुकाबला क्रोएशिया से और देर रात साढ़े बारह बजे ब्राजील का सामना दक्षिण कोरिया से होगा। ब्राजील का दक्षिण कोरिया पर पलड़ा भारी रहेगा, लेकिन फारवर्ड गेब्रियल जीसस और डिफेंडर एलेक्स टेल्स चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं। डेनिलो और एलेक्स सैंड्रो का भी खेलना तय नहीं है, लेकिन पांच बार के चैंपियन ब्राजील के लिए अच्छी खबर ये है कि स्टार खिलाड़ी नेमार अब फिट हो गए हैं। उधर, जापान के नॉक आउट के लिए क्वालीफाई करने पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है। उसने ग्रुप स्टेज में प्रभावशाली प्रदर्शन से स्पेन और जर्मनी को हराया। लड़खड़ाते हुए अंतिम 16 तक पहुंची क्रोएशिया की टीम को अब कमर कसने की जरूरत है। जापानी स्ट्राइकर क्रोएशिया की कमजोर मिड फील़्ड का फायदा उठाना चाहेंगे। जापान अगर आज भी अपनी लय बरकरार रख पाता है तो वह क्‍वार्टर फाइनल में पंहुच कर इतिहास रच देगा।

फीफा विश्वकप में इंग्लैंड और फ्रांस क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। इंग्लैंड ने कल प्री-क्वार्टर फाइनल में सेनेगल को 3-0 से और फ्रांस ने पोलैंड को 3-1 से हराया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *