नई दिल्ली 04 दिसंबर: बैडमिंटन में भारत की उन्नति हुड्डा ने इतिहास रच दिया है। उन्नति बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप 2022 में 17 वर्ष से कम उम्र के महिला सिंगल्स में पहुंचने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। उन्होंने कल थाइलैंड के नॉन्थापुरी में जापान की मियोन योकाउची को 21-8, 21-17 से पराजित किया। खिताबी मुकाबले में उन्नति का मुकाबला थाईलैंड की सारुनरक वितिदसरन से होगा।
15 वर्ष से कम उम्र के पुरुष सिंगल्स में अनीश थोपानी और 17 वर्ष से कम उम्र के पुरुष डबल्स में अर्श मोहम्मद और संस्कार सारस्वत की जोड़ी भी फाइनल में पहुंच गई है। अर्श और संस्कार की जोड़ी ने चीनी ताइपे की चि-रुई चियू और शाओ हुआ चियू की जोड़ी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 21-15, 21-19 से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल में इस जोड़ी का मुकाबला चीनी ताइपे की लाई पो यू और यि हाओ लिन की जोड़ी से होगा। पुरुष सिंगल्स के फाइनल में अनीश का मुकाबला चीनी ताइपे के चुंग सियांग झि से होगा, जिन्होंने सेमीफाइनल में भारत के गाना दत्तू को पराजित किया था।