जॉर्डन में एशियाई मुक्‍केबाजी प्रतियोगिता में सुमित और नरेन्‍द्र सेमीफाइनल में पहुंचे

नई दिल्ली 04 दिसंबर: एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सुमित और नरेन्‍दर ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। जॉर्डन के अम्मान में चल रही इस प्रतियोगिता में अब भारत के लिए दो और पदक पक्‍के हो गए हैं।

75 किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफाइनल में सुमित का मुकाबला उज्बेकिस्तान के जाफरोव सईद जमशिद से होगा। 92 किलोग्राम से अधिक के वर्ग में नरेन्‍दर का सामना एक अन्‍य क्‍वार्टर फाइनल के विजेता से होगा।

इससे पहले शिव थापा, मोहम्मद हसमुद्दीन और गोविंद साहनी सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं।

महिला वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले कल खेले जाएंगे। लवलीना बोरगोहेन, परवीन, मीनाक्षी, प्रीति, अंकुशिता, स्‍वीटी और आफिया अपनी चुनौती पेश करेंगी।

पुरुष वर्ग के मैच बृहस्‍पतिवार को होंगे।