भारत की जी-20 की अध्‍यक्षता में पहली शेरपा बैठक आज राजस्‍थान के उदयपुर में हो रही है

नई दिल्ली 04 दिसंबर: भारत के जी-20 का अध्‍यक्ष बनने के बाद आज राजस्‍थान के उदयपुर में भारत की अध्‍यक्षता में पहली शेरपा बैठक हो रही है। इसमें संधारणीय विकास लक्ष्‍यों के कार्यान्‍वयन की गति बढ़ाने पर विमर्श किया जाएगा।

बैठक में, भारत सभी कार्य समूहों की प्राथमिकताओं को प्रस्‍तुत करेगा और उन पर जी-20 देशों, अतिथियों और अंतर्राष्‍ट्रीय संगठनों के विचार आमंत्रित करेगा।

शेरपा बैठक के अवसर पर सांस्‍कृतिक आयोजन, कला प्रदर्शनी और उदयपुर के कुम्‍भलगढ़ किले तथा रणकपुर मंदिर परिसर के दौरे का कार्यक्रम भी रखा गया है, ताकि शिष्‍टमंडलों को भारत के वैविध्यपूर्ण स्‍वरूप की झलक दिखाई जा सके।

एक वर्ष तक जी-20 की अध्‍यक्षता के दौरान भारत की योजना प्रत्‍येक बैठक में वसुधैव कुटुंबकम की अवधारणा को कार्यरूप देने की है जिसका मूल मंत्र है – एक धरा, एक परिवार, एक भविष्‍य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *