नई दिल्ली 04 दिसंबर: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने जी-20 के भारत के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त किया है। इसी महीने भारत ने इस समूह की अध्यक्षता ग्रहण की है। एक ट्वीट में उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शांतिपूर्ण और संधारणीय विश्व के निर्माण के लिये सबको एकजुट करेंगे।
इससे पहले, शुक्रवार को मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलेह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हुए कहा था कि वैश्विक मुद्दों पर सर्वसम्मति और स्थायी समाधान की राजनयिक बातचीत के लिये भारत के नेतृत्व पर उनका पूरा भरोसा है।