प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में प्रक्षेपित ओशनसेट-3 से भेजे गये गुजरात के अदभुत उपग्रह चित्र साझा किए

नई दिल्ली ०३ दिसंबर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में प्रक्षेपित ओशनसेट-3 से भेजे गये गुजरात के अदभुत उपग्रह चित्र साझा किए हैं। इन रंगीन और स्पष्ट छवियों के बारे में श्री मोदी ने कहा है कि अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में ऐसी प्रगति से चक्रवातों का पूर्वानुमान बेहतर होगा और देश की तटीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। पिछले शनिवार को प्रक्षेपण के तीन दिन बाद 29 नवंबर को ओशनसेट-3 ने गुजरात के कच्छ क्षेत्र, अरब सागर और हिमालय की श्रृंखलाओं की तस्वीरें भेजी थीं। 

28 नवंबर को मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने पी.एस.एल.वी-सी54 प्रक्षेपण की सराहना करते हुए कहा था कि किस तरह इसरो की मदद से विकसित एक उपग्रह को भूटान के लिए अंतरिक्ष में भेजा गया। श्री मोदी ने अंतरिक्ष क्षेत्र में हुई देश की तीव्र प्रगति में निजी क्षेत्र और उत्साही युवा प्रतिभाओं की भूमिका का भी उल्लेख किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *