नई दिल्ली ०३ दिसंबर : फीफा फुटबाल विश्वकप के नॉकआउट मुकाबले आज से शुरू होंगे। पहला मैच रात साढ़े आठ बजे नीदरलैंड और अमरीका के बीच खेला जाएगा। विश्व की आठवें नंबर की टीम नीदरलैंड ग्रुप ए में दो जीत और एक ड्रा के साथ अपराजेय थी। वहीं 20 साल बाद अंतिम 16 में पहुंचे अमरीका ने एक मैच जीता और दो ड्रा खेले। तीन बार की उपविजेता नीदरलैंड की टीम 16वें नंबर की अमरीका पर आकड़ों में मजबूत नजर आती हैं। एक अन्य मुकाबले में देर रात साढ़े बारह बजे दो बार की चैंपियन अर्जेंटीना का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। इस बार लीग मुकाबलों में सउदी अरब ने अर्जेंटीना को हराकर जिन बड़े उलटफेरों का सिलसिला शुरू किया था वह जर्मनी, फ्रांस, बेल्जियम, उरूगवे और ब्राजील जैसी बड़ी टीमों की हार के साथ खत्म हुआ। वहीं जापान और दक्षिण कोरिया ने कई दिग्गज टीमों को पीछे छोड़ अंतिम 16 में जगह बनाई। चार बार की चैंपियन जर्मनी, विश्व की नंबर दो टीम बेल्जियम और दो बार की चैंपियन उरूगवे के अंतिम 16 में नहीं पहुंच पाने के कारण इस बार नॉकआउट मुकाबलों की चमक कुछ फीकी रह सकती है।
2022-12-03