सीबीआई ने दिल्‍ली आबकारी नीति घोटाला मामले में तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री की पुत्री के. कविता को पूछताछ के लिए समन भेजा

केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो – सीबीआई ने दिल्‍ली आबकारी नीति घोटाला मामले में तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री की पुत्री के. कविता को पूछताछ के लिए समन भेजा है। सीबीआई ने उन्‍हें मंगलवार को नई दिल्‍ली या हैदराबाद में पेश होने को कहा है। सीबीआई दिल्‍ली में आबकारी नीति तैयार करने और लागू करने में आम आदमी पार्टी सरकार की कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है। तेलंगाना विधान परिषद की सदस्‍य कविता साउथ ग्रुप की सदस्‍य हैं। प्रवर्तन निदेशालय की रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में पहले से गिरफ्तार व्‍यवसायी विजय नायर ने साउथ ग्रुप से आम आदमी पार्टी के लिए सौ करोड़ रूपये की रिश्‍वत ली थी।

उधर कविता ने एक बयान में सीबीआई को सूचित किया है कि वे मंगलवार को हैदराबाद में अपने आवास पर सीबीआई से मिल सकती हैं।