राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने लुधियाना न्यायालय विस्फोट मामले में वांछित आतंकी हरप्रीत सिंह को दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया

नई दिल्ली ०२ दिसंबर : राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण-एनआईए ने सर्वाधिक वांछित आतंकवादी हरप्रीत सिंह को दिल्‍ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया है। वह कल मलेशिया के क्‍वालाम्‍पुर से दिल्‍ली पहुंचा था। हरप्रीत सिंह लुधियाना की अदालत की इमारत में हुए जबर्दस्‍त विस्‍फोट के मामले में मुख्‍य आरोपी है। इस विस्‍फोट में एक व्‍यक्ति की मृत्‍यु हो गयी थी और 6 लोग घायल हो गए थे। एनआईए के अनुसार घटना की जांच में पता लगा था कि हरप्रीत सिंह पाकिस्‍तान में रह रहे आईएसवाईएफ के स्‍वयंभू प्रमुख लखबीर सिंह रोडे का सहयोगी है और उसने रोडे के साथ मिलकर लुधियाना अदालत की इमारत पर विस्‍फोट का षड्यंत्र रचा था। एनआईए ने बताया कि रोडे के निर्देश पर हरप्रीत सिंह ने पाकिस्‍तान से आई विस्‍फोटक सामग्री भारत में अपने साथियों तक पहुंचाई थी और इसी सामग्री का उपयोग बिस्‍फोट में किया गया। हरप्रीत सिंह विस्‍फोटकों, हथियारों और मादक पदार्थों की तस्‍करी समेत अनेक मामलों में भी वांछित है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *