नई दिल्ली ०२ दिसंबर: चीन की उप-प्रधानमंत्री सन चुनलान ने कहा है कि देश महामारी की रोकथाम और नियंत्रण के मामले में नई स्थिति का सामना कर रहा है जिसमें ओमीक्रॉम वायरस कम घातक हो गया है। वे कोविड की रोकथाम के उपायों के लिए सर्वाधिक जिम्मेदार अधिकारियों में से एक हैं। उनके इस बयान को चीन की शून्य-कोविड नीति में बदलाव के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। सरकार की कोविड नीति को लेकर चीन में व्यापक विरोध-प्रदर्शन किये गए थे। उसकी इस नीति का संयुक्त राष्ट्र, अमरीका और अन्य देशों ने समर्थन किया था। यह पहला मौका है जब चीनी सरकार के किसी वरिष्ठ प्रतिनिधि ने यह स्वीकार किया है कि वायरस के स्वरूप में परिवर्तन हुआ है।
2022-12-02