भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच तीसरा हॉकी टेस्‍ट एडीलेड में

नई दिल्ली ३० नवंबर: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच तीसरा हॉकी टेस्‍ट एडीलेड में चल रहा है। भारतीय पुरूष हॉकी टीम की विश्‍व की नम्‍बर एक टीम ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में आक्रामक रणनीति अपनाए जाने की उम्‍मीद है। पांच मैचों की इस श्रृंखला के पहले दो मैच भारत हार चुका है। पहले दोनों मैचों में भारत ने शुरूआती बढ़त हासिल की थी लेकिन वह इस बढ़त को जीत में नहीं बदल सका। पहले मैच में ऑस्‍ट्रेलिया ने चार के मुकाबले पांच गोल से जीत हासिल की। दूसरे मैच में हरमनप्रीत सिंह के तीसरे मिनट में किए गए गोल से भारत ने बढ़त हासिल की थी लेकिन बाद में वह चार-सात से पराजित हो गया। 

ओड़ीसा के भुवनेश्‍वर राउरकेला में होने वाले विश्‍वकप की तैयारियों के सिलसिले में यह श्रृंखला दोनों टीमों के लिए महत्‍वपूर्ण है। विश्‍व कप मुकाबले 13 जनवरी से शुरू होंगे।