नई दिल्ली, 29 नवंबर (हि.स)। देश में कोयला खदानों की वाणिज्यिक नीलामी में निवेशकों की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए एक दिसंबर को आर्थिक राजधानी मुंबई में एक निवेशक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
कोयला मंत्रालय ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी एक दिसंबर को आयोजित होने वाले इस सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुख्य अतिथि होंगे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस विशिष्ट अतिथि होंगे। खदानों की नीलामी शर्तों, समयावधि के विवरण को एमएसटीसी नीलामी प्लेटफॉर्म पर भी देखा जा सकता है।
नीलामी की प्रक्रिया दो चरणों की पारदर्शी प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन की जाएगी। कोयला मंत्रालय ने इसी महीने वाणिज्यिक खदानों की नीलामी के छठे दौर के तहत 133 कोयला खदानों की बिक्री की प्रक्रिया की शुरुआत शुरू की थी। मंत्रालय ने पहले पांच दौर में 64 कोयला खानों की नीलामी होने के बाद छठवें दौर में कोयला खानों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की है।
वाणिज्यिक कोयला खान नीलामी के लिए कोयला मंत्रालय की कारोबार सलाहकार संस्था एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड कोयला मंत्रालय का सहयोग कर रही है। नीलामी सम्मेलन में कोयला, खान एवं रेलवे राज्यमंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे और महाराष्ट्र के खान मंत्री दादाजी भुसे, कोयला मंत्रालय के सचिव अमृत लाल मीणा और खान मंत्रालय के सचिव विवेक भारद्वाज भी भाग लेंगे।