भोपाल, 29 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को एक दिन के प्रवास पर भोपाल पहुंचीं। उन्होंने विमानतल से सीधे मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री चौहान ने वित्त मंत्री सीतारमण का पुष्प-गुच्छ और स्मृति चिह्न भेंटकर स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री को प्रदेश में संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं और विकास गतिविधियों की जानकारी दी। वित्त मंत्री ने मुख्यमंत्री की मौजूदगी में राज्य के वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर कर वित्तीय योजनाओं पर चर्चा की। इसके बाद वित्त मंत्री सीतारमण रवींद्र भवन में आयोजित दत्तोपंत ठेंगड़ी स्मृति व्याख्यान कार्यक्रम में पहुंचीं, जहां वह ’21वीं सदी के वैश्विक परिदृश्य में भारत का आर्थिक सामर्थ्य” विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में व्याख्यान देंगी। कार्यक्रम में उनके साथ मुख्यमंत्री चौहान के अलावा अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी की आज 102वीं जयंती है। केंद्रीय वित्त मंत्री के आगमन से ठीक पूर्व, मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट किया, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आज भोपाल में निवास पर आगमन हुआ। आपका हृदय से आभार एवं धन्यवाद। आपका मध्यप्रदेश की धरती, झीलों की नगरी भोपाल आगमन पर आत्मीय स्वागत करता हूं। मुझे विश्वास है कि आपके विचारों और मार्गदर्शन से मध्यप्रदेश के विकास को और गति मिलेगी। आपके आगमन के लिए हृदय से आभार प्रकट करता हूं।’