नई दिल्ली, 28 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में बांग्लादेश, मालदीव, संयुक्त अरब अमीरात, लातविया और जापान के उच्चायुक्तों और राजदूतों से परिचय पत्र स्वीकार किए।
राष्ट्रपति भवन के अनुसार आज जिन लोगों ने राष्ट्रपति के समक्ष अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किये उनमें पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश के उच्चायुक्त मोहम्मद मुस्तफ़िज़ुर रहमान, मालदीव गणराज्य के उच्चायुक्त इब्राहिम साहिब, संयुक्त अरब अमीरात के राजदूत डॉ अब्दुलनासिर जमाल हुसैन मोहम्मद अलशाली, लातविया गणराज्य के राजदूत ज्यूरिस बोन और जापान के राजदूत सुजुकी हिरोशी शामिल थे।