प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल की जीत

वाराणसी, 27 नवम्बर (हि.स.)। पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में आयोजित प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में रविवार को वाराणसी मंडल ने मिर्जापुर मण्डल को चार गोल से शिकस्त देकर दूसरी जीत दर्ज की। लालपुर स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर क्रीड़ा संकुल में प्रतियोगिता के तीसरे दिन मैच के शुरुआत से ही वाराणसी के अनुभवी खिलाड़ियों ने आपसी ताल-मेल, सूझ-बूझ से विपक्षी टीम मिर्जापुर पर आक्रमणों की झड़ी लगा दी। खेल के 8वें मिनट में विवेक कुमार ने मैदानी गोल कर वाराणसी का खाता खोला। खेल के 13वें तथा 20वें मिनट में लगातार दो गोल कर वाराणसी मण्डल के स्कोर को 3-0 कर दिया। खेल के 45वें मिनट में अमित कुमार ने शानदार गोल कर वाराणसी को 4-0 से मजबूत बढ़त दिला दी। यही स्कोर अन्त तक कायम रहा।

मैच से पूर्व विवेक एकेडमी के चेयरमैन गौरीशंकर सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। आज के अन्य मैच में मेरठ मण्डल ने आगरा मण्डल को 3-0 से शिकस्त दी । मेरठ की ओर से किशन कन्नौजिया ने दो तथा मुहम्मद अकरम ने एक गोल किया। इसी क्रम में बरेली मण्डल ने अलीगढ़ को 8-0 से पराजित किया। बरेली के लिए नीरज ने तीन व महताब, दीपांशू, आशीष, साजन ने एक-एक गोल दागा। जबकि कानपुर मण्डल ने सहारनपुर मण्डल को 6-0 से हराया कानपुर की ओर से आशीष कुमार ने पाँच एवं ओझा ने 01 गोल किया । एक अन्य मैच में चित्रकूट मण्डल ने देवीपाटन मण्डल को 05-0 से शिकस्त दी। चित्रकूट मंण्डल की ओर से राज सिंह ने दो एवं गिलोकी, राहुल, विवेक यादव ने एक-एक गोल किया। जबकि बस्ती मण्डल ने आजमगढ़ मण्डल को 4-0 से पराजित किया । बस्ती की ओर से आकाश कुमार ने दो एवं सिरोज अहमद, राजी रंजन ने अपनी टीम के लिए एक- एक गोल किया। वहीं, लखनऊ मण्डल ने प्रयागराज मण्डल को एक तरफा मुकाबले में 6-0 से मात देकर प्रतियोगिता में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। लखनऊ की ओर से आशु मौर्या ने दो व सूरज सिंह, राहुल, विशाल, अभिषेक ने शानदार गोल किया। आज का अन्तिम मैच झांसी मण्डल और मेरठ मण्डल के बीच खेला गया । जिसमें झाँसी मण्डल ने 9-1 से शानदार जीत की। इस प्रतियोगिता में प्रदेश की 18 मण्डल की टीम खेल रही है। सोमवार 28 नवम्बर को प्रतियोगिता में सात मैच खेला जायेगा। मैच की शुरूआत प्रातः 07.30 से होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *