नई दिल्ली, 26 नवंबर (हि.स.)। पद्म श्री डॉ. (एचसी) दीपा मलिक को टीबी मुक्त भारत अभियान की राष्ट्रीय एंबेस्डर बनाया गया है। अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में स्वास्थ्य मंडप का दौरा करने के दौरान वे नि-क्षय मित्र भी बनी और लोगों को इसके लिए प्रोत्साहित भी किया।
पद्म श्री, खेल रत्न अर्जुन पुरस्कार विजेता, भारत की पहली महिला पैरालंपिक पदक विजेता और भारत की पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष, डॉ. (एच.सी) दीपा मलिक ने टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत नि-क्षय मित्र बनकर अपना समर्थन देने का संकल्प लिया है।
डॉ. (एचसी) दीपा मलिक ने मार्च 2018 में माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए टीबी मुक्त भारत अभियान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस मौके पर दीपा मलिक ने कहा कि लोगों को टीबी मरीजों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। यही कारण है कि मैं स्वयं नि-क्षय मित्र के रूप में इस पहल का पूरा समर्थन करती हूं।