जयपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन शनिवार को युवाओं ने जयपुर शहर में रैली निकली। अधिवेशन में आये 1500 युवाओं के आलावा स्थानीय लोगों ने भी रैली में भागीदारी की। लगभग चार हजार की संख्या में सड़कों पर निकले युवाओं के हुजूम से पूरा जयपुर शहर जाम सा रहा। यातायात पुलिस को डायवर्जन करने के बाद भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।
भगवा रंग के झंडों से पटा गुलाबी शहर जयपुर भारत माता की जय, वंदेमातरम और चलो एबीवीपी का नारा लगाएं के घोष से गुंजायमान होता रहा। अग्रवाल कॉलेज से निकला युवाओं का हुजूम जौहरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़ और चौड़ा रास्ता होते हुए राम निवास स्थित अलबर्ट हॉल पहुंचा और यहां सभा में तब्दील हो गया।
शहर की विभिन्न क्षेत्रों में निकली रैली के दौरान लोगों ने युवाओं का जगह-जगह स्वागत किया। हाथों में भगवा रंग के एबीवीपी के झंडा थामे युवाओं के सिर पर इसी रंग की बंधी पगड़ियां (साफा) शोभा बढ़ा रही थीं। राजस्थानी परिवेश (वेश भूषा) में थिरक रहे युवा-युवतियां सहज ही लोगों को ध्यान आकृष्ट कर रहे थे। देशभर के लगभग 24 प्रांतों से आये 1500 युवा-युवतियां भी अपने अपने पारम्परिक वेश भूषा में चल रहे थे।
विभिन्न रास्तों से गुजर रहे युवा-युवतियों को स्थानीय लोगों ने जलपान कराया। उन पर पुष्प वर्षा कर आरती उतरी। इस दौरान जयपुर में हो रही आतिशबाजी ने शहर के मिजाज को खुशनुमा बनाये रखा। युवाओं के नारों को सुनकर चल रहे राहगीर भी उनके सुर में सुर मिलाते नजर आये।