मुंबई, 23 नवंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के दो जिलों नासिक और पालघर में बुधवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार नासिक में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 रिक्टर और पालघर में 3.4 दर्ज की गई। दोनों जिलों से किसी भी तरह की क्षति की सूचना नहीं है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, नासिक के पश्चिम में 89 किलोमीटर की दूरी पर आज सुबह करीब 4.04 बजे रिक्टर पैमाने पर 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर भूमिगत थी। पालघर के दहानु तलासरी तहसील में तडक़े 3.04 बजे भूकंप के झटके महसूस किए। पालघर में 2018 के बाद से कई बार भूकंप आ चुका है।