27वीं केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल वाद-विवाद प्रतियोगिता-2022 का आयोजन,सीआईएसएफ ने मारी बाजी

नई दिल्ली, 23 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय मानवाधिकारी आयोग के तत्वाधान में सीआईएसएफ द्वारा बुधवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल सभागार, बीपीआरएण्डडी मुख्यालय, नई दिल्ली में 27वीं केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल वाद-विवाद प्रतियोगिता 2022 के फाईनल राउंड का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सुरक्षा में मानवाधिकारों और उनके महत्व के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा वार्षिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।

सेमीफाईनल राउंड का आयोजन 15 नवंबर, 2022 को सीआईएसएफ केआरटीसी मुंडली (ओडिसा) में किया गया। जिसमें 31 टीमों ने भाग लिया था। 31 टीमों में से 08 टीमें फाईनल राउंड में पहुंची एवं सीआईएसएफ टीम ने ओवर ऑल सर्वश्रेष्ठ टीम रोलिंग ट्रॉफी जीती। इस बीच सीआईएसएफ के महानिदेशक शील वर्धन सिंह ने सीआईएसएफ सदस्यों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिये बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *