अपडेट- जम्मू संभाग में दो अलग-अलग घुसपैठ की कोशिशें नाकाम, एक ढेर और एक गिरफ्तार

जम्मू, 22 नवंबर (हि.स.)। बीएसएफ के जवानों की सतर्कता से एक बार फिर जम्मू संभाग की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो अलग-अलग घुसपैठ की कोशिशें नाकाम कर दी गईं। अरनिया सेक्टर में जवानों ने फायरिंग कर एक घुसपैठिए को मार गिराया जबकि सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। घुसपैठ की इन दो अलग-अलग कोशिशों के बाद बीएसएफ जवानों ने सीमा से सटे इलाकों में तलाशी अभियान चलाया है।

बीएसएफ अधिकारी ने घुसपैठ के दोनों प्रयासों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पहली घुसपैठ अरनिया सेक्टर में जबोबाल पोस्ट के नजदीक रात करीब 2.30 बजे के करीब की गई। सीमा की सुरक्षा में तैनात जवानों ने रात के अंधेरे में सीमा पार हलचल देखे जाने के बाद घुसपैठिये को कई बार चेतावनी दी लेकिन उसने चेतावनी को अंसूचना करके भारतीय सीमा की ओर बढ़ना जारी रखा तो तारबंदी के नजदीक आते ही जवानों ने गोलीबारी कर उसे मार गिराया। घुसपैठिये का शव अभी भी सीमा के उस पार साफ दिख रहा है।

अधिकारी ने बताया कि दूसरी घुसपैठ की घटना मंगलवार सुबह हुई। सांबा जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे रामगढ़ सेक्टर में घुसपैठिया सीमा को पार कर बाड़ के नजदीक पहुंच गया, जिसके बाद जवानों ने उसे भारतीय बाड़ के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया। घुसपैठिए की पहचान के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। परंतु बताया जा रहा है कि उसके पास से कोई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद नहीं हुई है। उसे पूछताछ के लिए पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

इससे पहले इसी वर्ष अगस्त में अरनिया सेक्टर से घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए एक पाकिस्तानी घुसपैठिए मोहम्मद शाहबाद को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले 13 जून को भी इसी सेक्टर से पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ का प्रयास किया गया परंतु बीएसएफ जवानों की कार्रवाई के बाद घुसपैठिया वापस लौट गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *