नई दिल्ली, 22 नवंबर (हि.स.)।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रोजगार मेले में विभिन्न पदों पर चयनित होने वाले 71 हजार युवाओं को आज उनके नियुक्ति पत्र सौपेंगे। ये आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जाएगा। इन नियुक्ति पत्रों की मूल प्रतियां हिमाचल प्रदेश और गुजरात के करीब 45 स्थानों पर मिल सकेंगी।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि रोजगार मेला देश के विकास और समृद्धि में अग्रणी भूमिका निभाएगा। प्रधानमंत्री इस मौके पर नियुक्त किए गए सभी नए लोगों को इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बधाई भी देंगे और उन्हें संबोधित भी करेंगे। पिछले माह भी रोजगार मेले के माध्यम से करीब 75 हजार नए लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे जा चुके हैं।
आज जिन लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे, उनकी नियुक्ति शिक्षक, प्रवक्ता, नर्स, नर्सिंग अधिकारी, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर आदि के रूप में हुई है। इन पदों को केंद्रीय गृह मंत्रालय और सेंट्रल आर्म्ड फोर्स पुलिस फोर्स के माध्यम से भरा गया है। उल्लेखनीय है कि मोदी हर मंच से यह कहते रहे हैं कि कि युवाओं को रोजगार देना सरकार की पहली प्राथमिकता है।