नई दिल्ली, 21 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि केन्द्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों की संख्या में लगातार कटौती कर रही है ।
खड़गे ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि केन्द्र सरकार अन्नदाता किसानों के अधिकार छीन रही है। उन्होंने कहा कि पीएम किसान योजना से 14.5 करोड़ किसानों को फायदा पहुंचाने की बड़ी-बड़ी बातें कही गई थी। लेकिन सच्चाई ये है कि किश्त दर किश्त लाभार्थी किसान कम होते जा रहे हैं।
खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार किसान विरोधी है। इस सरकार को किसानों के हितों से कोई लेना देना नहीं है। पीएम किसान सम्मान निधि में लाभार्थियों की 67 फीसदी कटौती की गई है।