नई दिल्ली, 21 नवंबर (हि.स)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पूर्व की बैठक में उद्योग, बुनियादी ढांचे और जलवायु परिवर्तन क्षेत्र के हितधारकों के पहले समूहों के साथ विचार-विमर्श किया। सीतारमण ने सोमवार को यहां वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए वित्त वर्ष 2023-24 के बजट के कई मसलों पर चर्चा की।
वित्त मंत्री के साथ हुई इस बैठक में उद्योग मंडलों ने अगामी बजट में रोजगार बढ़ाने के उपायों पर ध्यान देने की बात कही। इसके साथ ही उद्योग मंडलों ने सीतारमण को कर आधार तथा खपत बढ़ाने के लिए जीएसटी और व्यक्तिगत आयकर स्लैब को युक्तिसंगत बनाने का सुझाव दिया। बैठक में वित्त मंत्री सीतारमण के साथ केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी और भागवत किशनराव कराड ने भी भाग लिया। सीतारमण के साथ इस बैठक में वित्त सचिव टीवी सोमनाथन, वित्त मंत्रालय के अन्य विभागों के सचिव और मुख्य आर्थिक सलाहकार अनंत नागेश्वरन मौजूद थे। बजट पूर्व आयोजित इस पहली बैठक में उद्योग जगत के दिग्गज और बुनियादी ढांचा क्षेत्र तथा जलवायु परिवर्तन के विशेषज्ञ शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि अगामी वित्त वर्ष के लिए सालाना बजट तैयार करने की औपचारिक प्रक्रिया 24 अक्टूबर, 2022 से शुरू हुई। वित्त वर्ष 2023-24 का बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को संसद में पेश करेंगी।