राज्यस्तरीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप की हुई शुरूआत

लखनऊ, 19 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश पावरलिफ़्टिंग संघ के द्वारा सीनियर राज्यस्तरीय पावरलिफ़्टिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ शनिवार को के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में हुआ। इसमें प्रदेश भर से आये 300 से ज्यादा खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। इसके अलावा 15 दिव्यांग खिलाड़ी भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आए हुए हैं।

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शुरू हुए मैच में खिलाड़ी काफी उत्साहित दिखे। चैंपियनशिप का शुभारंभ एमएलसी अंगद सिंह, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गिरिवर शंकर तिवारी, सतीश चंद्र दीक्षित आदि लोगों ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया। उप्र पॉवरलिफ्टिंग संघ के सचिव अनुज कुमार ने बताया कि इसी में राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए प्रदेशीय टीम का चयन किया जाएगा।