प्रयागराज, 19 नवम्बर (हि.स.)। प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए हरसम्भव प्रयास कर रही है तथा खिलाड़ियों के हित में आवश्यक फैसले ले रही है। सरकार की यह प्राथमिकता है कि खिलाड़ियों को अच्छी डाइट, अच्छा प्रशिक्षण उपलब्ध हो। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में खेल बढ़ावा देने के उद्देश्य से मेरठ में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही है।
यह बातें राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव ने शनिवार की सायं 37वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इन्दिरा मैराथन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में प्रदेश के कई और खिलाड़ी राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर देश व प्रदेश का मान बढ़ायेंगे। कहा कि मुझे यह विश्वास है कि उत्तर प्रदेश एक दिन खेल के क्षेत्र का हब बनेगा।
मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने मैराथन में प्रतिभाग करने आये हुए सभी खिलाड़ियों से कहा कि जो आज विजेता हुए हैं, उन्हें बहुत बहुत शुभकामनाएं, लेकिन जो किन्हीं कारणों से आज विजेता बनने से चूक गये है, उन्हें मायूस होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि आज आप यहां से संकल्प लेकर जायें कि अगली बार हम इस प्रतियोगिता को जीतेंगे। आज नहीं तो कल आपको सफलता जरूर मिलेगी।
मंत्री ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी लोगो को भी बधाई दी। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले जगत तारन गर्ल्स इण्टर कालेज, ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर गंगापुरी, ज्वाला देवी बालिका इण्टर कालेज मम्फोर्डगंज, आर्य कन्या इण्टर कालेज के बच्चों की सराहना की।
सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल ने इंदिरा मैराथन में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा खेलो इंडिया का जो अभियान चलाया गया है, उससे नई-नई प्रतिभाएं निखर कर सामने आ रही हैं तथा खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही है। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने कहा कि मैराथन में देश के कई राज्यों से प्रतिभावान खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है। जो यह बताता है कि यह मैराथन पूरे भारत में प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि 37वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इन्दिरा मैराथन 2022 के विजेता खेल के क्षेत्र में आदर्श बनकर निकलेंगे और दूसरे खिलाड़ियों के लिए प्रेरणाश्रोत बनेंगे।
उल्लेखनीय है कि 37वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इन्दिरा मैराथन-2022 में पुरूष वर्ग में शेर सिंह निवासी जयपुर राजस्थान प्रथम, विक्रम बांगरिया निवासी महाराष्ट्र द्वितीय तथा अनिल कुमार सिंह निवासी प्रयागराज उत्तर प्रदेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार महिला वर्ग में सुधा सिंह निवासी रायबरेली उप्र ने प्रथम, अश्विनी मदन जाधव निवासी महाराष्ट्र द्वितीय तथा ज्योति शंकर राव निवासी महाराष्ट्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।