संघ प्रमुख डॉ. भागवत शनिवार को प्रबुद्धजनों की संगोष्ठी को करेंगे संबोधित

जबलपुर, 18 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत तीन दिवसीय जबलपुर प्रवास पर हैं। वे 20 नवंबर तक जबलपुर में रहेंगे। शुक्रवार को उन्होंने महानगर, विभाग एवं प्रांत कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की । 19 नवम्बर को डॉ. भागवत संघ कार्यालय में प्रान्त पदाधिकारयों की बैठक करेंगे एवं शाम को मानस भवन में प्रबुद्धजनों की एक संगोष्ठी को संबोधित करेंगे ।

प्रचार विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सरसंघ चालक महाकौशल प्रांत में 18 से 20 नवम्बर के प्रवास के दौरान कई बैठकों में हिस्सा लेंगे । शुक्रवार को डॉ. मोहन भागवत ने महानगर के तीनों भागों सहित विभाग के पदाधिकारियों एवं प्रान्त पदाधिकारियों के साथ बैठक ली । डॉ भागवत 19 नवम्बर को प्रांतीय संघ मुख्यालय केशव कुटी में प्रांतीय पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। सायं मानस भवन में प्रबुद्धजनों का सम्मेलन होगा । इसमें अलग-अलग समूह की 25 श्रेणियों के लोग शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में सामाजिक समरसता एवं सामाजिक सद्भाव विषयों पर सम्बोधित करेंगे। आयोजन के तीसरे दिन 20 नवम्बर को एमएलबी स्कूल में कुटुंब प्रबोधन का कार्यक्रम रखा गया है । इसमें संघ के मुख्य शिक्षक से ऊपर के समस्त पदाधिकारी परिवार के साथ एकत्रित होंगे। संघ प्रमुख परिवार के सदस्यों से मुलाकात भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *