जी20 के दौरान मोदी और शी की मुलाकात, लम्बे अरसे बाद मिलाया हाथ

नई दिल्ली, 15 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने लम्बे अंतराल के बाद मंगलवार को एक दूसरे से गर्मजोशी से हाथ मिलाया। हालांकि दोनों नेताओं के बीच संक्षिप्त संवाद हुआ।

इंडोनेशिया के बाली में जी20 शिखरवार्ता के रात्रि भोज कार्यक्रम में दोनों पड़ोसी देशों के शीर्ष नेताओं की मुलाकात हुई। रात्रिभोज के अवसर पर दोनों नेताओं का आमना सामना हुआ और उन्होंने हाथ मिलाए। मोदी ने चीन के राष्ट्रपति की पत्नी से भी हाथ मिलाया। प्रधानमंत्री के साथ गई दुभाषिये ने संवाद का भाषाई रुपांतरण किया।

पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में जून 2020 में हुए सैन्य संघर्ष के बाद पहली बार मोदी-शी ने सीधा आपसी संवाद किया। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता का कोई कार्यक्रम नहीं है।

मोदी-शी ने पिछले ढाई वर्षों के दौरान ब्रिक्स और एससीओ की बैठकों में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए शिरकत की है। पिछले महीने दोनों नेता एससीओ की शिखरवार्ता में समरकंद में प्रत्यक्ष रूप से शामिल हुए थे। उस दौरान न तो इस तरह का आमना-सामना हुआ और न ही उन्होंने हाथ मिलाए थे।

उल्लेखनीय है कि भारत बाली शिखरवार्ता के बाद अगले वर्ष के लिए जी20 शिखरवार्ता की मेजबानी करेगा। अगले वर्ष शी जिनपिंग सहित जी20 के शीर्ष नेता भारत आयेंगे।

मोदी और शी जिनपिंग के बीच बाली में हुई इस संक्षिप्त मुलाकात को दोनों देशों के बीच कूटनीतिक गतिरोध टूटने का एक संकेत माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *