नई दिल्ली 12 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली में 14 से 27 नवंबर तक होने वाले भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के लिए प्रवेश टिकट मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के 67 मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध होंगे। डीएमआरसी ने शनिवार को ट्वीटर द्वारा यह जानकारी दी। प्रगति मैदान में 14 दिवसीय मेले के दौरान यूके और यूएई सहित कई देशों के करीब 2,500 घरेलू और विदेशी प्रदर्शक अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे।
वहीं वाणिज्य मंत्रालय की शाखा इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन (आईटीपीओ) ने कहा कि इस वर्ष बिहार, झारखंड और महाराष्ट्र ‘भागीदार राज्य’ हैं, जबकि उत्तर प्रदेश और केरल ‘फोकस राज्य’ हैं। विदेशी भागीदारी अफगानिस्तान, बांग्लादेश, बहरीन, बेलारूस, ईरान, नेपाल, थाईलैंड, तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात और यूके सहित 12 देशों से है।
वहीं डीएमआरसी ने बताया कि वह 14 नवंबर से ‘व्यावसायिक दिनों’ (14-18 नवंबर) के लिए और 19 नवंबर से ‘आम सार्वजनिक दिनों’ (19-27 नवंबर) के लिए आईआईटीएफ प्रवेश टिकटों की बिक्री शुरू करेगी। डीएमआरसी ने एक बयान में कहा कि आईआईटीएफ का प्रवेश टिकट केवल 67 चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर ही उपलब्ध होगा। यह टिकट सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मिलेगी।
-रेड लाइन मेट्रो
शहीद स्थल न्यू बस अड्डा, मोहन नगर, दिलशाद गार्डन, शाहदरा, सीलमपुर, इन्द्रलोक, नेताजी सुभाष प्लेस, रोहिणी वेस्ट और रिठाला।
-येलो लाइन
समयपुर बादली, जहांगीरपुरी, आजादपुर, जीटीबी नगर, विश्वविद्दालय, राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, दिल्ली हाट आईएनए, साकेत, सिकंदरपुर, हुड्डा सिटी सेंटर।
-ब्लू लाइन
नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, सेक्टर-52 नोएडा,नोएडा सिटी सेंटर, नोएडा सेक्टर-15, अक्षरधाम, इंदरप्रस्त, मंडी हाउस, बाराखंबा, आरके आश्रम, करोल बाग, राजेन्द्र प्लेस, शादीपुर, कीर्ति नगर, राजौरी गार्डन, तिलक नगर, उत्तम नगर ईस्ट, द्वारका मोड, द्वारका, वैशाली, आनंद विहार, आईएसबीटी, कड़कड़डूमा मेट्रो, प्रीत विहार, निर्माण विहार और लक्ष्मी नगर।।
-ग्रीन लाइन
पंजाबी बाग, पीरागढ़ी, ब्रिगेडियर होशियार सिंह।
-वॉयलेट लाइन
कश्मीरी गेट, दिल्ली गेट, आईटीओ, लाजपत नगर, कालका जी मंदिर, गोविंद पुरी, राजा नाहर सिंह और बल्लभगढ़।
-पिंक लाइन
मजलिस पार्क, सरोजनी नगर, मयूर विहार फेस-1, वेलकम और शिव विहार।
-मेजेंटा लाइन
जनकपुरी वेस्ट, पालम, मुनिरिका, हौज खा और बॉटनिकल गार्डन।
-ग्रे लाइन, धांसा बस स्टैंड।
एयरपोर्ट लाइन, द्वारका सेक्टर-21।
उल्लेखनीय है कि आईटीपीओ मेगा इवेंट आयोजित करता है और इसे पहली बार 1979 में आयोजित किया गया था। कोविड-19 महामारी के कारण मेला 2020 में आयोजित नहीं किया गया था। इतिहास में यह दूसरी बार था जब मेले का आयोजन नहीं किया गया था। ऐसा पहली बार 1980 में हुआ था।