कराटे चैंपियनशिप : पहले दिन लखनऊ के खिलाड़ियों ने लहराया परचम, वाराणसी रहा दूसरे नम्बर पर

लखनऊ, 12 नवम्बर (हि.स.)। यूपी स्टेट सब जूनियर कराटे चैंपियनशिप की शुरुआत शनिवार को हो गयी। पहले दिन ही लखनऊ के अरहान खान, आयुष सिंह, अन्या, रूही, रूद्र आहूजा, अणर्व यादव ने सात स्वर्ण के साथ अपना परचम लहराया। लखनऊ के आयुष सिंह ने बालक काता व बालक कुमिते (7 साल, 20 किग्रा से कम) में पहला स्थान हासिल करते हुए दोहरे स्वर्ण पदक जीते। वहीं दूसरी ओर वाराणसी के कराटे खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए छह स्वर्ण पदक जीते और वाराणसी दूसरे स्थान पर रही।

कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुद्देशीय हाल में शुरू हुई इस इस चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुबूर उस्मानी (वरिष्ठ कमिश्नर आयकर) ने किया। इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि एडवोकेट परविंदर सिंह (सदस्य, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग) सहित विशिष्ट अतिथि कुणाल सिल्कू (आईएएस, एमडी, यूपी डेरी कॉरपोरेशन, चेयरमैन, कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी), व आनंद किशोर पाण्डेय (महासचिव पेडल यात्री साइकिलिंग एसोसिएशन) थे। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के अध्यक्ष टीपी हवेलिया ने की। उपस्थित अतिथिगण का एसोसिएशन के सचिव जसपाल सिंह ने स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *