नई दिल्ली, 10 नवंबर (हि.स)। अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट का असर गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में भी दिखा। लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार के दोनों सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 419.85 अंक यानी 0.69 फीसदी लुढ़कर 60,613.70 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (निफ्टी) भी 128.80 अंक यानी 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 18,028.20 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान सेंसेक्स के शेयरों में शामिल एक्सिस बैंक का शेयर 3.54 फीसदी की गिरावट के साथ सर्वाधिक नुकसान में रहा। इसी तरह बजाज फिनसर्व, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक भी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। हालांकि, दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लिमिटेड, भारती एयरटेल, कोटक बैंक, डॉ. रेड्डीज और एचयूएल 1.13 फीसदी तक लाभ में रहे। कारोबारियों के मुताबिक डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट का असर भी घरेलू शेयर बाजार पर पड़ा है।
इससे एक दिन पहले बुधवार को भी शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 151.60 अंक यानी 0.25 फीसदी लुढ़क कर 61,033.55 के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का (निफ्टी) भी 45.80 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 18,157.00 के स्तर पर बंद हुआ था।