मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हिमाचल में आज कई सभाएं

लखनऊ, 10 नवम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फायरब्रांड नेता व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गुरुवार को ताबड़तोड़ कई चुनावी सभाएं होंगी। मुख्यमंत्री योगी 10 नवम्बर को भाजपा की चार रैलियों को संबोधित करेंगे। हिमाचल दौरे के लिए मुख्यमंत्री का सुबह 9:30 बजे निकलने का कार्यक्रम है। पहली सभा उनकी कुल्लू जिले की बंजार विधान सभा होगी।

योगी आदित्यनाथ की सभाओं में लोग खूब जुट रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने करीब दर्जन भर चुनावी सभाओं को संबोधित कर चुके हैं। इस दौरान वह कांग्रेस पर हमलवार दिखे तो अपनी सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया। योगी ने हिमाचल के विभिन्न जिलों की रैलियों में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, काशी में विश्वनाथ कॉरिडोर, आयोध्या में दीपोत्सव, मथुरा में होलिकोत्सव का भी जिक्र किया। अंतिम चरण में पहुंच रहे हिमाचल के चुनाव प्रचार के दौरान वह गुरुवार को कांग्रेस पर एक बार फिर हमलावर दिखेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम

सुबह 9.30 बजे- प्रस्थान, अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ से

10.30 बजे- आगमन,चंडीगढ़ एयरपोर्ट

11.15 बजे- आगमन, हेलीपैड, सैंज,बंजार, जनपद कुल्लू

11.30 से 12.10 बजे तक- जनसभा/स्थान-सैंज मेला ग्राउंड,बंजार विधानसभा, जनपद कुल्लू

12.20 बजे- प्रस्थान, हेलीपैड, सैंज,बंजार, कुल्लू

12.45 बजे-आगमन,हेलीपैड, बल्ह,जनपद मंडी

01 बजे से 1.40 तक बजे – जनसभा बल्ह विधानसभा/स्थान-कंशा चौक, बल्ह,जनपद मंडी

1.50 बजे-आगमन, हेलीपैड, धनौटू, नाचन, जनपद मंडी

1.55 से 2.35 बजे तक- जनसभा नाचन विधानसभा/स्थान-धनौटू, नाचन,जनपद मंडी

2.50 बजे- प्रस्थान, हेलीपैड,पॉलीटेक्निक ग्राउंड, सुंदरनगर

3.30 बजे-आगमन, हेलीपैड, बनेहरा, गगरेट, ऊना

3.50 से 4.30 तक- जनसभा, गगरेट विधानसभा, जनपद ऊना, हिमाचल प्रदेश

4.45 बजे- प्रस्थान, हेलीपैड, बनेहरा, गगरेट, ऊना से

5.35 बजे-आगमन, चंडीगढ़ एयरपोर्ट

6.40 बजे-आगमन, अमौसी एयरपोर्ट, लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *