आइजोल (मिजोरम), 09 नवंबर (हि.स.)। मिजोरम पुलिस ने वार ऑन ड्रग्स के तहत अभियान चलाकर भारी मात्रा हेरोइन बरामद कर नाबालिग समेत तस्करी के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि बुधवार सुबह लुंगलेई जिला विशेष शाखा (डीएसबी) की टीम ने तल्वांग पुल-पुकपुई के बीच अभियान चलाया। इस दौरान खुपखानकुल (25) और हौदेइचिन (25) के कब्जे से 1.747 किग्रा हेरोइन जब्त की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त की गई हेरोइन की कीमत 8.735 करोड़ रुपये आंकी गयी है।
गिरफ्तार दोनों आरोपित चम्फाई जिला के बेंगथर तलंगनुम के रहने वाले हैं। दोनों आरोपितों के साथ एक किशोर भी गिरफ्तार किया गया है।
लुंगलेई थाना में इस संबंध में यू/एस 21(सी)/29 एनडी एंड पीएस एक्ट आर/डब्ल्यू सेक्शन 78 जेजे एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।