मुंबई , 08 नवंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के रायगढ़ में बीती रात एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह दुर्घटना उस समय हुई, जब रेत से भरा डम्पर एक आटो रिक्शा पर पलट गया। इस दुर्घटना में परीक्षा देकर लौट रहे तीन छात्रों और आटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। राज्य सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद मुहैया कराने का ऐलान किया है।
पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना बीती रात मुंबई-गोवा हाइवे पर पोलादपुर के पास हुई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पोलादपुर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची। उसने क्रेन की मदद से डंपर को हटाकर चारों शवों को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए उन्हें पोलादपुर ग्रामीण अस्पताल में भेज दिया। मृतकों की पहचान उमर बदुर (रिक्शा चालक) और हलीमा पोटेरे (23), आसिया बदुर (20), नाजनीन करबेलकर (23 वर्ष) के रूप में की गई है ।
उद्योगमंत्री उदय सामंत ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है । उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में मरने वालों के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी।