सरसंघचालक पटना से बक्सर रवाना

पटना, 08 नवम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत बीती रात एक दिवसीय बिहार प्रवास पर पटना पहुंचे । यहां के विजय निकेतन में रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार सुबह वो बक्सर के लिए प्रस्थान कर गए।

डॉ. भागवत आज बक्सर में आयोजित सनातन संस्कृति समागम में हिस्सा लेंगे। बक्सर के अहिरौली में 7 से 15 नवंबर तक यह समागम आयोजित है। इसमें देश के प्रमुख संत मौजूद रहेंगे।